Home Bihar ग्रैपलिंग के निर्णायकों, प्रशिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

ग्रैपलिंग के निर्णायकों, प्रशिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

by Khelbihar.com

पटना 04 जून: ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के द्वारा बिहार के निर्णयको व प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय सेमिनार/प्रशिक्षण ( पुरूष व महिला ) का आयोजन दिनांक – 04-06-2021 से 06-06-2021 तक 4 से 6 बजे शाम तक Online किया जा रहा है।

इस सेमिनार/प्रशिक्षण को ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के तकनीकी डिप्टी डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री जयवीर डांगी व राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस ऑनलाइन सेमिनार/प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के डेवलपमेंट कमिटि के डायरेक्टर – सह – ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ झारखंड के महासचिव एवं ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त कर एवं अपने व्याख्यान के माध्यम से ग्रैपलिंग खेल के मह्त्वपूर्ण पहलू पर ध्यान आकर्षित करते हुए किया I

आज के सत्र में प्रशिक्षक जयवीर डांगी द्वारा 7 बिन्दु पर प्रकाश डाला गया I जिसमें खेल का परिचय, मैट का परिचय, खिलाड़ी का परिधान, प्रशिक्षक एवं रेफ्रि का परिधान, खेल की समय सीमा- समूह अनुसार, खिलाड़ियों की केटेगरी एवं समूह और टेक डाउन जिसके आधार पर खिलाड़ियों को अंक दिए जाते हैं I

इसके साथ हीं प्रशिक्षणार्थियों के सभी सवालों का हल निकालते हुए जवाब भी दिया गया। ऑनलाइन राज्यस्तरीय सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के 27 निर्णायक व प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव दीपक प्रकाश रंजन द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!