उत्तराखंड अंडर-19चैंपियन ट्रॉफी सीजन-2 के आगाज सितंबर माह में

0

[ad_1]

IMG-20210619-WA0019-696x392 उत्तराखंड अंडर-19चैंपियन ट्रॉफी सीजन-2 के आगाज सितंबर माह में

पौड़ी 19 जून: क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी द्वारा क्रिकेट को बढ़ाबा देने के लिए एक बार फिर उत्तराखंड चैंपियन ट्रॉफी सीजन -2 को लेकर जल्द आ रही है।

पिछ्ले सीजन की ही भाति इस सीजन का आयोजन सितंबर माह में किए जाने की योजना बना रही है। कोरोना वायरस के कारण इस सीजन में सिर्फ 8 टीमो को ही इंट्री मिलेगी। जबकि कुछ टीमो का बदलाव किया जा सकता है।

क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी के सचिव प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि” अगला सीजन जिला पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार सत्तीचौड महादेव क्रिकेट क्लब्स में सितंबर माह में खेला जाएगा।

उन्होंने कहा” कोरोना वायरस का खेलो पर गहरा असर पड़ा है मैदान सुने हो गए है खेल नही है दर्शक भी नही है और दर्शको के न होने से खेलो का रोमांच भी नही रहा है।

इस अडंर 19 उत्तराखंड चैम्पियन ट्रॉफी मे बीसीसीआई व सरकार द्वारा दिए गए सभी नियमो का पूर्ण पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया वातावरण को स्वक्ष रखने के लिए क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी द्वारा 15 अगस्त तक 1000 पौधे भी लगाए जाने की योजना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here