Home Bihar आदित्य वर्मा ने BCCI से बिहार क्रिकेट के लिए अविलम्ब एडहॉक कमिटि की मांग की

आदित्य वर्मा ने BCCI से बिहार क्रिकेट के लिए अविलम्ब एडहॉक कमिटि की मांग की

by Khelbihar.com

PANTA 19 जून:  सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अपेकस काउंसिल तथा सभी राज्यों के क्रिकेट संघ को पत्र लिख कर कहा”बिहार क्रिकेट को गर्त मे ले जाने वाली वर्तमान बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों के खिलाफ माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना तथा बीसीसीआई के मंजुरी के बिना कराना यह दर्शाता है कि कि दाल मे काला है धन बल सुप्रीम कोर्ट तथा बीसीसीआई के संविधान के उपर भारी पड़ रहा है ।

सबसे ज्यादा ताजुब तो यह हो रहा है कि एक नेशनल मीडिया को बीसीए के सहयोगी ईलीट स्पोर्टस के निशांत दयाल ने कहा है कि बिहार क्रिकेट संघ बीसीसीआई से बीसीएल के विवाद को सुलझाने मे बहुत हद तक सफल हो गया है जल्द ही बीसीएल के दूसरे एडिशन की घोषणा की जाएगी ।

मैने बीसीसीआई के सचिव जय शाह सहित तमाम पदाधिकारीयों को पत्र लिख कर बिहार क्रिकेट मे अविलम्ब दखल दे तथा एडहोक कमिटी बना कर बिहार क्रिकेट को गर्त मे जाने से बचा ले । बिहार क्रिकेट लीग (बुकी कंट्रोल लीग) करा के बीसीए ने जोरदार तमाचा बीसीसीआई के मुख पर जड़ दिया है ।

Related Articles

error: Content is protected !!