पटना 21 जुलाई :  खेलप्रेमी व खेल प्रोमोटर रतन कुमार झा को पटना बेसबॉल संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह जानकारी पटना जिला बेसबॉल संघ के अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा ने दी।

मधु शर्मा ने बताया कि रतन कुमार झा को उपाध्यक्ष बनाने का फैसला संघ की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव आया जिससे पर सभी ने मुहर लगा दी।संघ के सचिव रुपक कुमार ने बताया कि रतन कुमार झा के पटना जिला बेसबॉल संघ का उपाध्यक्ष बनने से जिला संघ को मजबूती मिलेगी और उनका मार्गदर्शन मिलेगा। उनके संघ में आने से बेसबॉल की गतिविधयों में इजाफा होगा।

रतन कुमार झा के उपाध्यक्ष बनने पर कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, राजेश कुमार चिंटू, विजय कुमार, विपिन कुमार, रवि राय,प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार समेत पटना के बेसबॉल खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here