धनबाद 20 सितंबर: झारखंड रणजी टीम के सदस्‍य आनंद सिंह सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम जियलगोरा पहुंचे और वहां अभ्‍यास कर रहे क्रिकेटरों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्‍होंनेे यो-यो टेस्‍ट पर क्रिकेटरों की जिज्ञासा को शांत किया और इस टेस्‍ट के लिए अपने-आपको कैसे तैयार किया जाए, इसपर कई टिप्‍स दिए। इस दौरान धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्‍यक्ष उत्‍तम विश्‍वास, संयुक्‍त कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार, संयुक्‍त सचिव बीएच खान, सुधीर पांडेय, रितम डे, महेश गोराई व अन्‍य उपस्थित थे।

महासचिव बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अब स्टेट टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट में पास होना जरूरी हो गया है। इसलिए क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के साथ फिटनेस लेवल को उच्चतम स्तर पर बनाए रखना जरूरी हो गया है।

झारखंड टीम का नेतृत्व कर चुके आनंद सिंह ने यो-यो टेस्ट के बारे में बताया कि आखिर यह टेस्ट है क्या। बताया कि इसे एक-दो सप्ताह के अभ्यास से हासिल नहीं किया जा सकता। इसके लिए महीनों निरंतरअभ्यास की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अभ्यास के दौरान निर्धारित मानक से कहीं अधिक का लक्ष्य रखें। तभी आप टेस्ट के दौरान निर्धारित मानक हासिल कर पाएंगे। कई क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तकनीकी परेशानी को लेकर भी सवाल किए जिसका उन्होंने समाधान बताकर उन्हें संतुष्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here