मधुबनी 22 नवंबर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा अपने यहां के सोलह वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के मैच का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2021 से 25 नवंबर 2021 तक उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलाही में किया जा रहा है।

ये जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ दिन प्रतिदिन प्रयासरत है कि हरेक उम्र के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।IMG-20211122-WA0041-214x300 मधुबनी जिला अंडर-16 खिलाड़ियों का मैच कल 23 नवंबर से

सचिव काली चरण ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस सत्र के लीग का आयोजन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

कल से सोलह वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों का जो मैच हो रहा है उसके लिए संयोजक का प्रभार अनिल कुमार को दिया गया है तथा निर्णायक के लिए प्रभार प्रफुल्ल कुमार कर्ण को दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here