धनबाद 28 नवंबर: धनबाद अंडर-16 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। सुनील कुमार मोहली के नेतृत्‍व में 15 सदस्‍यीय टीम के अलावा पांच खिलाडि़यों को स्‍टैंड बाई में रखा गया है।

धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि यह टीम एक दिसंबर से शुरू हो रहे जेएससीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। टूर्नामेंट में धनबाद की टीम ग्रुप सी में है जिसमें उसके साथ सरायकेला-खरसावां, साहिबगंज, दुमका की टीमें हैं। कुल 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है।

इसमें ग्रुप ए के मैच बोकारो, ग्रुप बी के लोहरदगा, ग्रुप सी व ग्रुप डी के मैच धनबाद, ग्रुप ई के मैच गोड्डा और ग्रुप एफ के मैच लातेहार में खेले जाएंगे। धनबाद एक दिसंबर को सरायकेला-खरसावां, दो दिसंबर को साहिबगंज और चार दिसंबर को दुमका के खिलाफ मैच खेलेगी।

धनबाद टीम इस प्रकार है –

  • सुनील कुमार मोहली (कप्‍तान),
  • सिद्धार्थ पाल,
  • गौतम कुमार,
  • आकाशकुमार,
  • धनंजय कुमार सिन्‍हा,
  • साहिल कुमार दास,
  • प्रेम कुमार (विकेट कीपर),
  • प्रकाश कुमार सिंह,
  • आकाश कुमार,
  • अर्चित श्रीवास्‍तव,
  • एकलव्‍य सिंह,
  • राजवीर सिंह,
  • आदित्‍य भारद्वाज,
  • मो: हसन आसिफ
  • अंकित कुमार।

स्‍टैंड बाई – विकास कुमार, कृत कमल सिंह, हिमांशु कुमार, साहिल कुमार और कनिष्‍क राज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here