गोड्डा 28 नवंबर: जिला क्रिकेट संघ के तत्वधाधान में आयोजित बी डिवीज़न क्रिकेट लीग का फाइनल उर्जानगर स्टेडियम महागामा में खेला गया जिसमें स्पार्टेन इलेवन महागामा ने माँ शारदे क्लब कठौन को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कठौन टीम ने 30 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया।कौशिक ने 34 राहुल ने 30 रन बनाया।स्पार्टेन इलेवन ने 18 ओवर में ही 03 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया।निक्सन ने 50 रन एवम प्रतीक आनंद ने नाबाद 47 रन की पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रतीक आनंद तथा मैन ऑफ द सीरीज निरंजन मंडल को दिया गया।विजेता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र सिंह देव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उपविजेता टीम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर तिवारी तथा मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज अहमद के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु डिप्युटी कलक्टर प्रशांत कुमार,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,थाना प्रभारी हनवारा ,अमित बोस,सनोज कुमार,संजीव कुमार,मुकेश मंडल,अनंत टेकरीवाल,अजित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपश्थित थे।मंच संचालन मोहम्मद किरमान के द्वारा किया गया।

1638108950003929-0 स्पार्टेन इलेवन बना गोड्डा जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग 2021-22 का चैंपियन
फाइनल मैच के बाद प्रशासन इलेवन बनाम पत्रकार इलेवन के बीच फैंसी मैच खेला गया जिसमें प्रशासन इलेवन की टीम 7 विकेट से विजयी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here