पटना 10 दिसंबर:  राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आगामी 28 से 31 दिसंबर तक होने वाली चार दिवसीय रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच गुलाबी बॉल से खेले जायेंगे।

यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह भारतीय युवा टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में सात से ज्यादा स्टेट प्लेयर नहीं रहेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट समेत विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी समेत व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई कमेटियां गठित की गई हैं। सारी उपसमितियां अपने-अपने मोर्चे पर काम में जुटी हैं।

इच्छुक टीमें संतोष तिवारी से संबंधित मैदान पर या मोबाइल नंबर 9386962380 पर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मुकेश कुमार से 8292832111 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here