जामताड़ा 16 दिसंबर: जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का पांचवा मैच पैंथर क्रिकेट एकेडमी बनाम स्टारक्लब नारायणपुर के बीच खेला गया

जिसमें पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 200 रन 9 विकेट खोकर बनाई जिसमें अंशु पंडित 51 रन मंतोष 29 रन ऋषभ 27 रन सौरव 25 रनों का योगदान दिया स्टारक्लब नारायणपुर लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई

पैंथर की ओर से आलोक मोहन ने पांच विकेट एवं मंतोष ने 2 विकेट झटके इस प्रकार पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 91 रनों से जीत लिया आज के मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आलोक मोहन को मैन ऑफ द मैच से जिला क्रिकेट संघ के सदस्य विक्रम शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया

अंपायर की भूमिका मोहन प्रसाद एवं अजय यादव ने निभाया तथा स्कोरर की भूमिका नीरज ने निभाया मौके पर जिला क्रिकेट संघ के योगेश कुमार सिंह कुणाल सिंह सोनू सिंह तरुण दास विक्रम शर्मा आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here