जामताड़ा 17 दिसंबर: जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सहित प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का छठा मैच केलिप्सो क्रिकेट बनाम सनराइज क्लब चित्रा के बीच खेला गया

जिसमें केलिप्सो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें हिमांशु चौबे 41 रन और अमन ने 20 रन का योगदान दिया चित्रा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश अरविंद प्रभाकर और शुभम ने दो-दो विकेट अर्जित किए

जवाबी पारी खेलते हुए न्यू सनराइज चित्रा ने यह मैच 13 ॰1 ओवर में है 6 विकेट गंवाकर जीत लिया चित्रा की ओर से राज रोशन ने 28 गेंदों में 56 रन और अविनाश मुर्मू ने 11 रनों का योगदान दिया मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज रोशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष उज्जवल भोक्ता के द्वारा दिया गया आज अंपायर की भूमिका अजय यादव एवं जय राम साव के द्वारा की गई स्कोरर की भूमिका नीरज ने निभाई धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here