जामताड़ा 19 दिसंबर: जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का आठवां में फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम बनाम एसके एकेडमी के बीच खेला गया.

फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 188 रन आठ विकेट खोकर बनाई जिसमें अविनाश कुमार 37 रन, इफ्तिखार हुसैन 34 रन, प्रवीण यादव 37 रन,विश्वदीप 24 रन. जवाबी पारी खेलते हुए एसके अकैडमी 27.1 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई फ्रेंड्स क्लब हिजाम की ओर से कौशल ने चार विकेट अविनाश ने तीन संदीप ने दो दुलारचंद ने एक विकेट अर्जित

किए इस प्रकार आज का मैच फ्रेंड्स क्लब मिहिजाम ने 65 रनों से जीत लिया आज का मैन ऑफ द मैच अविनाश कुमार जिस ने 37 रन और 3 विकेट अर्जित किए अंपायर की भूमिका अजय यादव नवनीत शर्मा ने निभाया स्कोरर की भूमिका नीरज ने निभाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here