गोड्डा 31 दिसंबर  : गिरिडीह में जेएससीए द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा की टीम ने आज अपने पहले मैच में जमशेदपुर जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से पराजित किया। बारिश के कारण मैच 35-35  ओवर का खेला गया। गोड्डा का अगला मैच 02 जनवरी को गिरिडीह से होगा।

टॉस जीतकर जमशेदपुर की टीम ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रनों का स्कोर बनाया जिसमे  सबसे अधिक रन कुंज बी सिंह 52 रन बनाए .गेंदबाजी में गोड्डा के ओर से समीप कुमार-अमरनाथ झा 4-4 विकेट झटके .

146 रनों के जबाब में उतरी गोड्डा की टीम ने दीपक यादव के नाबाद अर्धशतक 53* रन  व मोहम्मद राजा अंसारी 36 रन के मदद से लक्ष्य को 31.2 ओवर में 4 विकेट खोकर  हासिल कर लिया . जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने टीम एवं खिलाड़ियों को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here