जामताड़ा 02 जनवरी: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर-14 ग्रुप (E) का आज तीसरा मैच जामताड़ा बनाम गुमला के बीच खेला गया जिसमें जामताड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

जामताड़ा ने निर्धारित 40 ओवर में 220 रन 8 विकेट गंवाकर बनाई जिसमें जामताड़ा के सुधांशु मंडल ने नवाद 104 रन पीयूष राज 30 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया गुमला की ओर से लकी यादव एवं करण सिंह ने दो-दो विकेट अर्जित किए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला की टीम मात्र 27 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जामताड़ा की ओर से गेंदबाजी में पीयूष कुमार ने तीन और रोहित कुमार ने 3 विकेट अर्जित किए इस प्रकार जामताड़ा ने यह मैच 126 रनों से जीत लिया

आज का मैन ऑफ द मैच जामताड़ा के सुधांशु मंडल को जिला संघ के सचिव योगेश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया जेएससीए से आए ऑब्जर्वर एंथोनी मींज अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज पाठक ने तथा स्कोरर की भूमिका लखन ने निभाई मौके पर जिला क्रिकेट संघ के रविंद्र झा कुणाल सिंह विक्रम शर्मा सोनू सिंह उज्जवल भोक्ता शुभाशीष मंडल तरुण दास मौजूद थे कल का मैच गुमला बनाम बोकारो के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here