रामगढ़ 06 जनवरी: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संचालित नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 का भव्य उद्घाटन इफीको ग्राउंड रामगढ़ में आज दिनांक 06/01/ 2022 को मुख्य अतिथि रामगढ़ एसडीपीओ माननीय श्री किशोर कुमार रजक जी के द्वारा किया गया!

सभा की मंच संचालित स्युक्त सचिव श्री वीरेंद्र पासवान ने किया साथ में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, कार्यकारि अध्यक्ष रविंद्र साहू, दिगंबर साहू समाजसेवी खगेंद्र साहू, विनोद कुमार जैन, केडी मिश्रा, वार्ड पार्षद शंकर मिश्रा, और महेंद्र राणा उपस्थित थे! नारायण साहू मेमोरियल बी डिविजन के प्रायोजक माननीय श्री पवन कुमार साहू और समीर कुमार साहू जी भी सभा में उपस्थित थे!

मुख्य अतिथि को प्रायोजक महोदय दोनों टीम के कैप्टन और अध्यक्ष अशोक जैन कार्यकारिणी अध्यक्ष रविंद्र साहू ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया! अतिथि महोदय किशोर कुमार रजक जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दिए और बोले कोई भी काम इमानदारी और मेहनत के साथ में फिटनेस को ध्यान देते हुए करनी चाहिए तो जीवन में सफलता जरूर उन्हें मिलेंगी!

आज का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम जस्ट क्रिकेट एकेडमी ए के बीच प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम आर,सी,सी ‘बी’ ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 29.4 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ! टीम की ओर से रोहित कुमार सिंह 56 और आशीष कुमार 16 रन बनाए, जस्ट क्रिकेट अकादमी ‘ए’ की ओर से ऋषि प्रकाश और पंकज कुमार शानदार बॉलिंग करते हुए पांच पांच विकेट लिए;

जवाबी पारी जस्ट क्रिकेट अकादमी ए की ओर से विक्रम 25 कैफ आलम 19 शिवम और विशाल 18-18 रन और साथ ही श्रावण कुमार 49 रनों की नाबाद पारी खेली इस प्रकार जस्ट क्रिकेट अकादमी ए ने 31.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए. और मैच 5 विकेट से जीत लिया आज के मैच में रवि मुंडा एवं पोंटिंग अंपायर थे कल का मैच राइजिंग क्रिकेट अकादमी बीआरएल बनाम बिरसा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here