गया 12 जनवरी: अनुग्रेज प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबला खेला गया ।पहले मुकाबले में गया क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया और विराट क्रिकेट क्लब की टीम को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया ।IMG-20220112-WA0039-300x225 अनुग्रेज प्रीमियर लीग में विराट क्रिकेट क्लब और अरुणोदय क्रिकेट क्लब विजयी।

विराट सीसी की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे उज्ज्वल ने 40 रन और विशाल ने 28 रन बनाए।।गेंदबाजी में अक्षय को चार तथा प्रशांत को दो विकेट मिला।।

जबाबी पारी में गया सीसी की टीम 151 रन ही बना सकी । जिससे इस मैच को विराट सीसी ने 6 रन से अपने नाम कर लिया।मैन ऑफ द मैच नितिन को दिया गया।

दूसरे मुक़ाबले में बालमुकुनंद क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमे पवन 36 रन,अभिषेक 34 रन बनाए। गेंदबाजी में अरुणोदय सीसी के अमित ने तीन विकेट झटके।।

जबाबी पारी में खेलते हुए अरुणोदय सीसी ने लक्ष्य को चार विकेट को खोकर हासिल कर लिया ।जिसमे शुभम ने 68 रन और अमित ने 47 रनों को पारी खेली। मैन ऑफ द मैच अमित आनंद को दिया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here