मधेपुरा 01 मार्च: युवा संस्कृति एवं कला विभाग द्वारा आयोजित अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी से 6 मार्च तक सहरसा में आज आयोजित की गई है जिसमे भाग लेने के लिए आज मधेपुरा अंडर-14 क्रिकेट टीम रवाना हुई।

जिले से चयनित खिलाड़ी सहरसा के लिए मंगलवार को रेलवे स्टेशन से जिला क्रिकेट संघ के वरीय खिलाड़ी गौरी शंकर “टुनटुन”, सचिव अमित कुमार आनंद, बिट्टू कुमार, सुमित आनंद, अच्युत मिश्रा, रमेश कुमार ,मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार सभी के द्वारा खिलाड़ियों को बघाई एवं शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

1.ओमकार
2. हर्ष राज
3. गोविंद
4. योगेश
5.अमृत
6.दीपक
7.बॉबी
8.नीतीश
9.अर्पित
10.राहुल
11.कृष्णा
12.प्रियांशु
13.फरहान
14.उमंग
15. कन्हैया
16.अश्वनी राज
टीम प्रभारी (राजेश अमन) को बनाया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here