रामगढ़ 05 मार्च: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी 2021-22 सत्र में भाग लेने के लिए रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सीनियर टीम की  घोषणा कर दिया गया।

इससे पहले आरसीए के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सहसचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, कोच सह सिलेक्टर पंचित महतो एवं महेंद्र प्रसाद राणा ने टीम को पिछले 1 सप्ताह से कैंप करा रहे थे
अच्छी प्रशिक्षण देकर रामगढ़ जिला का बेहतर टीम की घोषणा किया गया है टीम कप्तान ऋषिकेश तिवारी को बनाया गया वहीं उप कप्तान सामंत कुमार को जिम्मेवारी दिया गया है टीम के मैनेजर होंगे पंचित महतो टीम के मेंटर अरुण कुमार राय को बनाया गया है।।

 टीम इस प्रकार है:-

ऋषिकेश तिवारी, सामंत कुमार ,वामिक राजा विकास कुमार तर्मकार, वहाब रजा, कैफ आलम, आलोक सिग्रीवाल, दिव्यांशु राज, रोशन कुमार मोहित सिंह रंजीत अग्रवाल अनिल कुमार ओहदार,अजय बास्के,आनंद कुमार रंजय रजवार।
टीम घोषणा करते वक्त टीम मेंटर अरुण कुमार राय ने कहा कि आपको 1 सप्ताह काफी अच्छे प्रशिक्षण मिला हैं आप साथ में मैच भी खेले हैं  रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को आपसे बहुत उम्मीद है आप सब बेहतर प्रदर्शन करेंगे अरुण कुमार राय ने बताया कि वर्तमान सत्र में यह टीम काफी संतुलित व युवा है रामगढ़ जिला बेहतर प्रदर्शन कर वापस आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here