गोड्डा 08 मार्च: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा गोड्डा में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी में गोड्डा ने दुमका को 61 रन से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर खड़ा किया।आयुष ने सर्वाधिक नाबाद 82 रन,रिषि ने 66 रन एवं सिद्धार्थ ने 33 रन की पारी खेली।दुमका के आयुष्मान ने 3 विकेट लिए।

जवाब में दुमका की टीम 194 रन पर ऑल आउट हो गई।अमन ने सर्वाधिक 55 रन एवं रोहित ने 50 रन की पारी खेली।यतिन ने 4 ,मिथुन ने 2 एवं सिद्धार्थ ने 2 विकेट प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच आयुष कुमार को जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अजित सिंह एवं अमित बोस के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक मिलन दत्ता,अंपायर ओ पी रॉय, इफ़्तेख़ार शेख, स्कोरर अमित तिवारी,मोहम्मद किरमान,मिर्ज़ा सब्बीर,संजीव कुमार,सनोज कुमार,अजित कुमार,विजय राय, सूरज। कल का मैच- गोड्डा बनाम जामताड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here