• खेल जीवन का अभिन्न अंग है– कोडरमा एसपी कुमार गौरव
  • इंटर डिस्टिक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुमला ने खूंटी को 5 विकेट से हराया।

कोडरमा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज कोडरमा में गुमला और खूंटी के बीच खेले गए मैच से हुआ। मैच का उद्घाटन कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बल्लेबाजी कर एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर की.

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा की जेएससीए ने कोडरमा में अंतर जिला स्तरीय मैच देकर कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है। प्रति वर्ष के डीसीए के द्वारा इस प्रकार के सफल मेजबानी की जाती है। जिसकी सराहना पूरे झारखंड में होती है ।

उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए सभी खिलाड़ी इसे सकारात्मक रूप में लें और इसमें भी अपना कैरियर बनाने की चेष्टा करें। उन्होंने कहा कि न केवल शहरों में बल्कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं निखर कर आ रही हैं। समारोह की अध्यक्षता केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने की। जबकि संचालन मनोज सहाय पिंकू ने किया। केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।

आज खेले गए मैच में टॉस जीतकर खूंटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्र 39. 1 ओवर में 166 रन बनाए ! जिसमें सौरव 28 रन, निखिल 22 रन और आकाश ने 20 रन का योगदान दिया l गेंदबाजी करते हुए गुमला की ओर से कमल कुमार ने 4 विकेट और आयुष ने 3 विकेट चटकाए l

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गुमला की टीम ने 29.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया l गुमला की ओर से नसीम ने 57 रन और संतोष ने 34 रन का योगदान दिया l खूंटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मीत जैन ने चार विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच गुमला के कमल कुमार बने। जिसे तिलैया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने दिया।

मैच में आब्जर्वर के रूप में शशि भूषण चौबे और अंपायर हेमंत ठाकुर तथा मनोज कांजीलाल और स्कोरर दीपक कुमार थे । मौके पर केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह ,अनिल सिंह मनोज सहाय पिंकू जेएससीए लाइफ मेंबर अनिल पांडे विवेकानंद चौधरी सुनील जैन सहित केडीसीए के सुमन कुमार सोनू खान ओम प्रकाश सुरेंद्र प्रसाद धर्मेंद्र कौशिक रोहित कुमार आलोक पांडे राकेश पांडे अशोक पांडे भरत लाल पांडे रतन लाल पांडे धीरज पांडे दिवाकर पांडे बसंत सिंह विशाल सूद दिलीप राम विवेक पांडे प्रभाकर पांडे मनोज पांडे सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here