कैमूर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आज उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मुकाबला विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें विनर सी सी ने रॉयल सी सी को 125 रन से हरा दिया।WhatsApp-Image-2022-04-12-at-2.35.17-PM-300x135 कैमूर जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज़,विनर सी सी 125 रनो से जीता

सुबह विनर सी सी के कप्तान शिवांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 212 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें शिवांश ने शानदार अर्धशतक 55 रन बनाये इसके अलावा नरेंद्र 29,राधे 25 और विराज ने 13 रन का योगदान दिया,रॉयल सी सी के तरफ से रोहित 3,प्रिंस व प्रितम ने 2-2 और शिवम व सचिन 1-1विकेट लेने में सफल रहे.

जवाब में रॉयल सी सी की टीम बड़े स्कोर के दबाव में 21.1 ओवर में 87 रन पर ही ऑलआऊट हो गई जिसमें भोलू 18,रोबिन 17 और रोहित 11 रन के बाद कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या नहीं पार कर सका विनर की ओर से सफत 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया इसके अलावा हिमांश 2 और पुनित,नरेंद्र, प्रिंस व राधे ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच की अंपायरिंग विकास पटेल और अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग सौरव व सोनल ने किया।कल का मैच कुदरा सी सी,कुदरा व साईं भारती सी सी,मोहनियां के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here