धनबाद : डा जोगिंदर सिंह ट्राफी के लिए खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन डीसीए बेस्‍ट इलेवन ने पहली पारी में तीन रन की बढ़त हासिल कर ली है।

टाटा डिगवाडीह स्‍टेडियम में डीसीए सुपर इलेवन ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे। शनिवार को कल के अपने स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन से आगे खेलते हुए डीसीए बेस्‍ट इलेवन ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित कर दी।।

नवनीत कुमार सिंह ने 120 रनों की जोरदार शतकीय पारी खेली। उसने अपनी पानी में 21 चौके व एक छक्‍के उड़ाये। इसके अलावा पुरुषोत्‍तम कुमार ने 35, कोनैन कुरैशी ने 29 और प्रकाश कुमार सिंह ने 24 रन बनाए। सुपर इलेवन के फहद आफताब ने 48 पर तीन और आर्यमन लाला ने 42 पर दो विकेट लिए।

इसके बाद सुपर इलेवन ने दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 43 रन बना लिए हैं। हसनैन कुरैशी 22 और आसिफ खान नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here