पटना। आगामी 11 मई से राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर नटराज कप इनामी अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।

विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे। विजेता टीम को 25 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए दिये जायेंगे।

मैच लीग कम नाकआउट आधार पर इस टूर्नामेंट में 24 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मैच लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम को 2-2 मैच मिलेंगे। मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे जबकि फाइनल मैच 35-35 ओवर का होगा।

ये सुविधाएं देगी आयोजन समिति फाइनल मैच रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा। रंगीन ड्रेस आयोजन समिति की ओर से दिये जायेंगे। गेंद आयोजन समिति की ओर से दिये जायेंगे। साथ ही अल्पाहार व शीतल पेय की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से होगी। बाहर की टीमों को ठहरने की व्यवस्था भी आयोजन समिति की ओर से की जायेगी।

मिलेंगे कई आकर्षक पुरस्कार। प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर समेत कई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।भाग लेने की अंतिम तिथि 9 मई. इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 9 मई है।

भाग लेने को इच्छुक टीमें अमित कुमार से मोबाइल नंबर 7903319578 और प्रवीण कुमार सिन्हा से मोबाइल नंबर 6206081260 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here