• 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता शुरू
  • आसनसोल ने चाईबासा को हराया, धनबाद और गिरीडीह का मैच टाई

जमशेदपुर  : जमशेदपुर वैटरन स्पोट्र्स क्ल्ब के तत्वावधान में पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी -20 प्रतियोगिता कीनन स्टेडियम में शुरू हुई.

वर्षा प्रभावित पहले दिन के मुकाबले में पीटीएमएल आसनसोल ने चाईबासा चैलेंजर्स को पराजित किया जबकि धनबाद डायमंड्स और गिरीडीह डायनामाइट का मैच टाई रहा. कल रात आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के कारण पिच और आउट फील्ड गिला हो गाय था इसलिए मैच दोपहर दो बजे शुरू हुआ.

टाटा स्टील स्पोट्र्स विभाग के हेड आशीष कुमार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर राजीव सेठ, टाटा ट्रस्ट के हेड स्पोट्र्स अम्बुज और गुरमीत सिंह भी मौजूद थे. अतिथियों का खिलाडिय़ों से परिचय कराया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तमाम टीमों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि आशीष कुमार को मोमेंटो प्रदान किया।

बारिश के कारण पहला मैच 12-12 ओवरों का कर दिया गया जिसमें आसनसोल ने चाईबासा को 33 रन से हराया.पहले बल्लेबाजी करते हुए आसनसोल ने 4 विकेट पर 74 रन बनाए. परितोष राय ने 29, समीर मांझी ने 14 रन बनाए. चाईबासा के मनोज एम हमरे ने 14 देकर 3 विकेट लिया. जयंत ने 2 खिलाडिय़ों को आउट किया.

जवाब में चाईबासा की टीम 9 विकेट पर 41 रन ही बना पाई. प्रमोद सिन्हा ने 14 रन बनाए. आसनसोल की ओर से राजेश, सिद्धार्थ, गुरमीत और कुंदन ने 2-2 विकेट लिए. आसनसोल के कुंदन को मैन आफ द मैच, परितोष को वेस्ट बेस्टमैन और चाईबासा के हमने को वेस्ट बॉलर और विजय को वेस्ट कैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सतवीर सिंह ने दिया.

दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरीडीह की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए. जवाब में धनबाद ने 4 विकेट गंवाकर 70 रन का स्कोर खड़ा किया. अंतिम ओवर में धनबाद को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी लेकिन धनबाद ने 13 रन बनाए. गिरीडीह की ओर से अमित रंगरंजन ने 44 नाबाद रन बनाए. गिरीडीह के आलोक रंजन और सुमीत सिंह ने 1-1 विकेट लिए.

धनबाद की ओर से मनमोहन शर्मा ने 17 नाबाद रन बनाकर मैच को टाई कराया. अमित घोष ने 21 रनों की पारी खेली. संजय ने 10 रन बनाए. धनबाद की ओर से बसंत हेलीबल ने 2 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिए. पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने गिरीडीह के अमित रंगरंजन को मैच आफ द मैच का पुरस्कार दिया. धनबाद के अमित घोष को वेस्ट बैट्समैन, बसंत वेस्ट बॉलर और संतोष सिंह वेस्ट कैच का पुरस्कार मिला.

प्रतियोगिता का संचालन अविनाश कुमार ने किया. प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही है. कल सुबह पहले मैच में जमशेदपुर का मुकाबला धनबाद से होगा जबकि सुबह साढ़े 10 बजे से ओडिशा और आसनसोल के बीच मैच खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here