धनबाद : कुणाल कुमार पासवान और हर्ष कुमार की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी व इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए बने 175 रनों की साझेदारी की मदद से धनबाद स्‍पोट् र्स अकादमी (डीएसए) ने जियलगोरा क्रिकेट अकादमी को 85 रनों से हराकर रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

टाटा डिगवाडीह स्‍टेडियम में शनिवार को टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाए। कुणाल ने 92 गेंदों पर 91 रन बनाए जिसमें छह चौके व तीन छक्‍के शामिल थे। वहीं हर्ष कुमार ने नौ चौके की मदद से 68 रन बनाए। सिद्धार्थ सिन्‍हा ने 17 रन जोड़े। जियलगोरा के लिए आदित्‍य भारद्वाज ने 25 पर दो विकेट लिए। सन्‍नी यादव व मो कफील को एक-एक विकेट मिला।

बाद में जियलगोरा की टीम 30.3 ओवर में 124 रनों पर आउट हो गई। सन्‍नी यादव ने चार चौके व तीन छक्‍के जड़ते हुए 72 और साहिल कुमार ने 22 रन बनाए। सत्‍यब्रतो घोष ने 27 पर चार और शुभम ने 24 पर दो विकेट चटकाए। कुणाल कुमार पासवान को मैन आफ द मैच चुना गया।

बाद में आयोजित पुरस्‍कार वितरण समारोह में टाटा कोलियरी झरिया डिवीजन के हेड (एचआर)  पंकज दास ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां दीं व अन्‍य पुरस्‍कारों का वितरण किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्‍तम विश्‍वास, उपाध्‍यक्ष रविजीत सिंह डांग, संयुक्‍त सचिव बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्‍यक्ष सुनील कुमार, रत्‍नेश कुमार, उमेश श्रीवास्‍तव, अंपायर दीपक कुमार व महेश सिंह, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here