धनबाद : सात्विक आइवीएफ महिला टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी की टीमों का ड्रेस बुधवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लांच किया गया। 13 मई से जियलगोरा स्टेडियम में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं चारों टीमों को बीसीसीएल के सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता ने ड्रेस प्रदान किया।

मिली दत्ता डीसीए की महिला टूर्नामेंट की चैयरपर्सन भी हैं। इस अवसर पर धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने अपने संबोधन में महिला क्रिकेटरों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हे मिल रहे मौके का लाभ उठाना चाहिए। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज अपना करियर बना सकती हैं।

समारोह में सात्विक आइवीएफ की डॉ मनीषा मिनी, देव पब्लिक स्कूल की प्राचार्य पूनम शर्मा, डॉ दीपाली राय, सुप्रिया, चारों टीमों के कोच तापस सरकार, रितम डे, कौशिक बनर्जी और अन्नपूर्णा उपस्थित थे।

इसके अलावा जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व रविजीत सिंह डांग, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, फ्रेंचाइजी में सूर्या रियलकोन के संतोष सिंह व अविष्कार डायग्नोस्टिक के दिवेन तिवारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here