रांची : वायजूस झारखंड टी -20 ट्राफी का फाइनल मुकाबला बोकारो ब्लास्टर एवं धनबाद डायनोमस के बीच कल खेला जाएगा ।

आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में धनबाद डायनोमस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और DLS Method के अनुसार निर्धारित 14 ओवर में खेलते हुए 135 रनकर बनाकर रांची रेडर्स को 6 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गया ।

कल के शेष बचे 4 गेंद को खेलने मैदान में उतरी राची राइडर्स की टीम कल के अपने स्कोर में मात्र 4 रन ही जोड़ पायी और 14 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन ही बना पाई । धनबाद डायनोमस के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और परिणामस्वरूप प्रकाश मुंडा 15 गेंद पर 26 रन विकास विशाल 9 गेंद खेलकर 18 रन श्रेष्ठ सागर 34 गेंद पर 37 रन कुमार अंकित 25 ( 20 ) और विल्फ्रेड वेग ने 2 गेंद खेलकर 12 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल के लिए क्वालीफाई करवाने में सफल रहे ।

धनबाद डायनोमस के श्रेष्ठ सागर को आज के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । श्री देवाशीष चक्रवर्ती , सेक्रेटरी , झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने आज के मैन ऑफ द मैच श्रेष्ठ सागर को वायजूस गिफ्ट बाउचर देकर सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here