रांची : झारखंड क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व अमिताभ चौधरी को आज झारखंड के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। भव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। खेलबिहार  के पास अलग अलग जिलों से कुछ तस्वीर आई है जिन्हे आप लोगो के बीच दिखाया जा रहा है।

सिमडेगा जिला क्रिकेट संघ 

AVvXsEjdeFn0_3-EDX-roaf9iQoGvWr6y9goR7wdv3EB9iqK7-r64EH_UqXnd4OYqtslEW8_YwcH_QfuDx89q_Fs3GDGsmRFgJAr-Z6-NxBCCDbTnPrDA-KT8vt2rhdzjAjLsLDZdlhNN2vgkN4R_bgmEslmmv2yJkXczJr2f54C28GME8strdunDUp3NBE4iA=w623-h288 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के द्वारा झारखंड क्रिकेट के शिल्पकार स्व अमिताभ चौधरी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के मेम्बर सहित सिमडेगा के दर्जनों क्रिकेट प्रेमी शामिल होकर साव अमिताभ चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

लातेहार जिला क्रिकेट संघ 

AVvXsEhLkaXeIpaCZeWhHpQG9JiCPcqUyW3yms7sJET5JGQEqVZlnphWu6UpIKkdZNjEARrFUJU2aYkrPTBK_vg_KOQarpXV4ixDEKQ4pC4PxSv_rto4swHDig2CHbqxbRUjhZ0d4Azs7SpLKPnNGczZOh3cpXZ3On8014o1drMjMUtIHlsvRH6dTSIjcjbfQA=w622-h226 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्व अमिताभ चौधरी का श्रद्धांजली दिया गया । जहां जिला खेल स्टेडियम लातेहार में संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया । वहीं श्री सिंह द्वारा उनके जीवनी ताथा क्रिकेट जगत में उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । वहीं संघ के वरीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि स्व अमिताभ चौधरी सर को असमय निधन होने से झारखंड को कई मामले में अपूरणीय क्षति हुआ है । जिसकी पूर्ति नहीं किया जा सकता है ।\

संघ के कमेटी मेंबर सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्व अमिताभ चौधरी के द्वारा किए गए कार्य को भूलना मुश्किल है । उनके बताए मार्गदर्शन पर ही  चलकर बेहतर क्रिकेट चलाया जा सकता है और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा । कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया । जहां सर्वप्रथम उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रखा तथा उनके  चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेंद्र प्रसाद , अनिल सिंह , विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता , सतीश कुमार द्विवेदी , जावेद अख्तर, प्रकाश कुमार , नीरज कुमार सिंह , दिलीप कुमार , ओंकार नाथ सहाय जितेंद्र कुमार , शैलेश कुमार , लाल आशीष नाथ शहदेव, आनंद सिंह , समरेश बादल , प्रभात कुमार यादव , विकाश यादव, आकाश कुमार , आनंद सिंह , प्रभात सिंह, अजय कुमार साहू समेत कई खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

सराईकेला खरसवान जिला  क्रिकेट संघ 

AVvXsEjtQKhvkCaWgr-5PqP2uQ_JQCUrrd8sCguCNXu__mjG-SMb0hLPEHiTcuZ1naFOufwadkcjnOEhMSIddlLHCWhtk2ZG9AbAvbBxGRxIGPlkYLAy_0Ptf0HHKSW3KeNqimLJZVAHXqtvUNtEzqoeqRCFQZbWVOH3yUqk9DN8Ywc8LzKQ10RmIY31RmNg9g=w640-h311 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि


सराईकेला खरसवान जिला  क्रिकेट संघ द्वारा दुर्गा पूजा मैदान एम टाइप आदित्यपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिला संघ के सदस्यों एव खिलाड़ियों  ने स्व अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि दी।

खूंटी जिला क्रिकेट संघ

AVvXsEicGQbWrc6XBpf51bJXQsFSrZtI5pBaqfz0EkI5WA2k9OEgK1wklVbqpCYaF3K4FKSzuQvWi3-Wckq68xHugakQlyooFZ4t9HUCkpIlmxSfJXzwpiYZV6iMZd87G42WW5qZUDJt5_AiO-eeD35w67G9sYLO4XmtfD8k_j0Aytzq4ftHXxqSKJDXcN5ZZg=w621-h272 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि


अमिताभ सर को याद कर खेल पदाधिकारी व खिलाड़ी सभी भाभुक हो गए और अपनी  नम आँखों से श्रंद्धाजलि दी।  खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रंद्धाजलि दी गयी है। शोकसभा में जिला भर के खिलाड़ी शामिल हुए। अमिताभ सर को याद कर सभी भावुक हो गये।

दुमका जिला क्रिकेट संघ 

AVvXsEinAj19FNtkVR7Z1N2PS8ubVfE8WqBR3tZWVOs0jNEG182klU24qAyk5Oo61T_rbsssKmZQcTdW3QjecGalmFteSQ0ue7iycHsSNlplJ0_-g5EoXJ42-JW6FKsAHg0xzK6Tff_Cfry2jYRi5H1wfkbvidUf4AoiVnt7OjZKVfMR76CJ1ZHycS5Gz9QL1g=w598-h301 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

 

 

दुमका जिला क्रिकेट  एसोसिएशन के द्वारा झारखंड क्रिकेट के शिल्पकार स्वर्गीय  अमिताभ चौधरी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहर के ए टीम क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव कहां की झारखंड में क्रिकेट को लेकर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी ने जो सपना देखा था उसे पूरा करना और क्रिकेट की बेहतरी के लिए आगे प्रयास करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुमका क्रिकेट एसोसिएशन के मेम्बर सहित दुमका के दर्जनों क्रिकेट प्रेमी शामिल होकर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ

AVvXsEiCbDGSZl2aAj83xiQ9Ve3qmXN1uX2CL-oq8-2p5YL-5cB4Cij5-HHaGkjQCPMrrpOU-UBJrS2srrdFZ6wqHZm_AsmEi5tVdTQEpnTn7ohhiazHC_f88OtHDBGluRPjp4TG9_c5As4gil10OLJEWWSmcxRvairSbm1Djy_J8157jYmCuBQdprXcEkHbdA=w614-h232 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

जिला संघ के द्वारा   स्वर्गीय अमिताभ सर को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें जिला के अनुमंडल पदाधिकारी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी गन श्री निगम कृष्ण सिंह युगेश कुमार सिंह श्री रविंद्र कुमार झा उज्जवल  भोक्ता कुणाल सिंह अनिकेत शर्मा विक्रम शर्मा तरुण दास श्री राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद थे  .

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन 

AVvXsEiBJnBtlD3hqdp_b9kBMZcAW6_9rnW6kjDp_nXAlhdl0Sr6RxXaG81S67jmVZ9dVsUe0869d34DOxKLIje00d6JEtq1Vz5aDHA_bUND5uZpT8S0D5tDG7W0HMiPxtoe71QSppEE0KpfWLqy0uOoZmhcYX0VjGEi_SQ0APITyNzBpSM4IOgDEC75EwnXig=w639-h316 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

 

 

बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव, जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष एवं जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी सर के आकस्मिक निधन पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, ने लायंस क्लब रामगढ़ में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें RCA से जुड़े लोगों के अलावे क्रिकेट प्रेमी, खिलाड़ी और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और एक- एक करके अमिताभ चौधरी के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सबसे पहले रमन मेहरा एवं सुबोध कुमार पांडे अरुण कुमार राय ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की।

AVvXsEhL0NC27WxPa6wGEDdJTVmpxVfaqrrsXiL1_P5v95mwLtjkvC_zYQq7LEjTxLcBFdmX7CuRlzU4lCsNoRbSL89cBZKqgQBWpPnUcuubmz3pNCuUgGozdXCO0qu1dbNZRiA27RgDwbSeO0Sga4wV-svbMT4uJ92Czne216YoZVmfsvhKTPXVLJBPgWccfA=w632-h280 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

इससे पूर्व उनके साथ काम करने वाले और वर्षों तक बेहद करीबी रहने वाले रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय ने उनके साथ बिताए गए समय और क्रिकेट के लिए उनके अनोखे प्रयासों और संघर्षों की गाथा से उपस्थित खेल प्रेमियों और उन्हें चाहने वालों से साझा किया। श्री राय ने कहा कि झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक नया आयाम देने के साथ झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को मुकाम तक पंहुचाया उन्होंने  कहा की खेल के लिए जो सबसे जरूरी अंग हैं

अनुशासन उसमे अमिताभ सर का कोई बराबरी नहीं कर सकता है  यही इनके व्यक्तित्व और बड़े कद का सबसे बड़ा कारण रहा था। आरसीए के सीनियर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पांडे ने कहा कि अमिताभ चौधरी ने  कठिन संघर्ष कर JSCA को जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसे हम सभी को मिलकर आगे लेकर जाना है। श्री पांडेय ने कहा की  रामगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देना ही उनके लिए असली और सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर स्व.अमिताभ चौधरी के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना भी की ।

मौके पर विशेषरूप से उपस्थित jsca सदस्य व आरसीए संरक्षक  रमन मेहरा, jsca सदस्य व सीनियर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पांडेय,जेएससीए सदस्य रणंजय कुमार, मानद सचिव अरुण कुमार राय ,उपाध्यक्ष गिरधारी गोप ,सूरज प्रसाद, परमदीप सिंह कालरा, वीरेंद्र प्रसाद पासवान, उपेंद्र प्रसाद सिंह, रशीद अहमद, हरेंद्र राय, महेंद्र राणा, राजू सिंह, पंचित महतो,मनोज सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, रवि मुंडा, आनंद कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार इत्यादि सहित अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 और सीनियर डिस्ट्रिक के क्रिकेट खिलाड़ी और महिला क्रिकेट खिलाड़ीगण मौजूद रही ।श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्षता सीनियर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार पांडे ने किया वहीं संचालन सचिव अरुण कुमार राय ने किया धन्यवाद ज्ञापन रमन मेहरा जी ने दिया।

 हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,

AVvXsEiAeWHzM2xcmUn6mf-uwk-ACR3Utg7Hl4Z0LPYQkqUIzJKhbqEhfzSq7x-Fpkcl9oQbzgJQTOi4PHYf8KKx0priH8OWVgthJDLuAEkPSPAF7CBFAHxiB-95NhLuHPPXsx3c32zIVida5VYNDo6adxCq0aFxXpQZov-YfoGhXDLhG1SpKZehYsGNt5IFRw=w627-h284 झारखण्ड क्रिकेट के भीष्म पितामह स्व: अमिताभ चौधरी को राज्य के विभिन्न जिलों में दी गई श्रद्धांजलि

बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव, जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष एवं जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, हजारीबाग द्वारा विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक कार्यालय सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एचडीसीए से जुड़े लोगों के अलावे क्रिकेट प्रेमी, खिलाड़ी और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और एक- एक करके अमिताभ चौधरी के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सबसे पहले हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की। इससे पूर्व उनके साथ काम करने वाले और वर्षों तक बेहद करीबी रहने वाले हजारीबाग सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल और एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने उनके साथ बिताए गए समय और क्रिकेट के लिए उनके अनोखे प्रयासों और संघर्षों की गाथा से उपस्थित खेल प्रेमियों और उन्हें चाहने वालों से साझा किया। मौके पर सदर विधायक सह एचडीसीए अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक नया आयाम देने के साथ झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को मुकाम तक पंहुचाया।

मनीष जायसवाल ने कहा की खेल के लिए जो सबसे जरूरी अंग हैं अनुशासन उसमे अमिताभ सर का कोई कोई सानी नहीं था यही इनके व्यक्तित्व और बड़े कद का सबसे बड़ा कारण रहा था।एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने कहा कि अमिताभ चौधरी निक कठिन संघर्ष कर जैसे को जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसे हम सभी को मिलकर आगे लेकर जाना है। संजय सिंह ने कहा की उन्होंने कहा कि झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देना ही उनके लिए असली और सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखकर स्व.अमिताभ चौधरी के आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना भी की ।

मौके पर विशेषरूप से एचडीसीए से जुड़े आनंद देव, नारायण गुप्ता, अनूप कुमार अग्रवाल, शंकर चंद्र पाठक, आशीष चौधरी, राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, रितु सिंह, बजरंग अग्रवाल, बादल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, खुर्शीद आलम, तथागत रॉय, जयप्रकाश, सत्यदेव सिंह, मुरारी कुमार, अनवर, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार जैन, जय सिंह कश्यप, विकास चौधरी, सुमन कुमार लाल, मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, अनिल अग्रवाल, विमलेश दुबे, प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार, मनीष अग्रवाल, मनोज गोयल, विशाल जैन, अब्दुल मन्नान, राजेश कुमार, अमित देव, नवनीत सिन्हा, बिन्नी सिंह, रमेश मिश्रा, अमरजीत सिंह, धीरज सिंह, करण जायसवाल, हलधर यादव सहित अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 और सीनियर डिस्ट्रिक के क्रिकेट खिलाड़ी और महिला क्रिकेट खिलाड़ीगण मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here