• 4 दिसंबर से गांधी स्टेडियम में होगा क्रिकेट का महाकुंभ।
  • आईपीएल के तर्ज पर होगा बीपीएल : वीरेश

बेगूसराय : आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान द्वारा आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग का शुभारंभ दिनांक 4 दिसंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा

बेगूसराय प्रीमियर लीग में कुल आठ टीम भाग भाग ले रही हैं जिसमें बेगूसराय नाइट राइडर्स,बरौनी सुपर किंग्स, गढ़पुरा रॉयल्स, बलिया वारियर्स, तेघरा टाइगर्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, राइजिंग स्टार नौला, मून राइजिंग क्लब बेगूसराय की टीम हिस्सा ले रही है।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया आईपीएल की तर्ज पर बीपीएल का आयोजन गांधी स्टेडियम में होगा। बहुत समय बाद बेगूसराय के दर्शकों को एक क्रिकेट का माहौल नजर आएगा लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है सारे मैच टर्फ विकेट पर खेलें जाएंगे। इस अवसर पर बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह रणवीर कुमार सरवन अर्क मुकेश कुमार पप्पू प्रेम रंजन पाठक दानिश आलम रंजीत पासवान आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here