• लोहरदगा ने गुमला को 8 रन से हराया
  • लोहरदगा के देवदीप रॉय बने मैन ऑफ द मैच
  • मैच रेफरी संजय पांडेय तथा जीप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने दिया मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

लातेहार । अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर 14 का छठा मैच जिला खेल स्टेडियम में लोहरदगा तथा गुमला के बीच खेला गया । जिसमें लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39वे ओवरों में 184 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई ।जिसमे देवदिप रॉय नाबाद 110, विपुल कुमार 17 तथा दीपक कुमार साहू 15 रन का योगदान दिया । गुमला की ओर से अशिषण कुमार 3करण प्रताप 2 तथा निखिल बखला 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने गुमला ने 38 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी । जिसमे अशिषाण कुमार 43, मयंक राज 36 तथा मितराज गुप्ता 19 रन का योगदान दिया। लोहरदगा की ओर से देवदीप रॉय 3, दीपक कुमार तथा तन्मय ने दो दो विकेट चटकाए । मैच के अंपायर हेमंत ठाकुर तथा मनोज कांजीलाल थे जबकि स्कोरिंग सतीश मिश्रा ने किया ।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लोहरदगा के देवदीप रॉय को मैच रेफरी संजय पांडेय लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्षा अनिता देवी द्वारा दिया गया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कमिटी सदस्य दिलीप कुमार प्रसाद , शैलेश कुमार , नीरज कुमार सिंह,भाजपा नेता राकेश दुबे , विजय सिंह, संतोष पाण्डेय, कमानुल खान , जितेंद्र कुमार , लाल आशीष नाथ शहदेव, अश्विनी कुमार सिंह समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here