मोतिहारी : स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर पू.च.U-19 टीम का कैम्प शुरू हो गया।सुबह 6:30 से 9:30 तक यह कैम्प वरिष्ठ खिलाड़ी सह चयनसमिति सदस्य संजय कुमार टुन्ना और राशिद जमाल खान के देख-रेख में आयोजित हुआ।बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह सचिव इसीडीसीए ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा दो दिन पहले प्रेस-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैम्प के लिए पू.चम्पारण U-19 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची जारी कर दिया गया था।आज के सत्र में सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।कल 16 मार्च को भी यह कैम्प निर्धारित समयानुसार संचालित होगा।

आज के सत्र में बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने भी खिलाड़ियों के साथ शिरकत किये।उन्होंने खिलाड़ियों को खेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मूल-मंत्र दिये और खिलाड़ियों के साथ स्वयं भी योगाभ्यास किया।

वरीय चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा के हवाले से मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय कंडीशनिंग कैम्प के बाद इन खिलाड़ियों को तीन टीम में बाँटकर 16 से 19 मार्च के बीच 50-50 ओवर के तीन मैच कराए जाएंगे।कंडीशनिंग कैम्प और मैच में खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन,अनुशासन,टीमवर्क, टेम्परामेंट और उनके पूर्व ट्रैक-रिकॉर्ड के आधार पर इन खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों की सूची चयनसमिति पू.च.द्वारा 20 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।

इन्ही 25 खिलाड़ियों का डाटा-बेस इसीडीसीए के माध्यम से बीसीए के वेब-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।बेव-पोर्टल पर अपलोड 25 खिलाड़ियों में से ही 16 सदस्यीय पू.च.U-19 क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।चयनित 16 सदस्यीय पू.च.(U-19) क्रिकेट टीम इस महीने के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बीसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(U-19) में शिरकत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here