भोजपुर: जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर बॉयज की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए| अभिषेक रंजन ने शानदार 44 रन ,विवेक यथार्थ ने आक्रामक 42 रन, रितिक कुमार ने 27 रन और प्रियांशु ने 22 रनों का योगदान किया| जूनियर बॉयज के प्रथम चार विकेट मात्र 11 रन ऊपर गिर गया था| उसके बाद अभिषेक रंजन ने प्रियांशु और रितिक के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया |एक्सट्रीम इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने शानदार सर्वाधिक 5 विकेट, समरेश ने दो विकेट और मनीष पॉल ने एक विकेट लिया |

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन की पूरी टीम 184 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच 13 रनों से हार बैठी| एक्सट्रीम की तरफ से चंदन ने सर्वाधिक 36 रन ,जितेंद्र और हिमांशु ने 29 -29 रन ,समरेश ने नाबाद 20 रन और अजीत पांडे ने 15 रनों का योगदान किया |जूनियर बॉयज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक रंजन ने सर्वाधिक चार विकेट, विवेक कुमार ने 3 विकेट, कुंदन कौशिक ने 2 विकेट और विशाल ने 1 विकेट प्राप्त किए |जूनियर बॉयज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 13 रनों के मामूली अंतर से जीत लिया |

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के अभिषेक रंजन रहे |आज के मैच के निर्णायक सूरज श्रीवास्तव एवं अनीश कुमार थे , स्कोरिंग अमृतोष ने की |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष, एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के सचिव, जूनियर ब्वॉय क्रिकेट क्लब के सचिव, एवेंजर के सचिव एवं सीनियर खिलाड़ी धीरज ,हृदयानंद ,परमजीत , वरूनराज ,राजीव ,आकाश प्रभात उपस्थित थे |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here