सैयद मुस्ताक अली टी -20 ट्रॉफी में बिहार का हार के साथ सफर खत्म, सर्विसेज ने हराया

0

पटना: मुंबई के डी वाई पाटिल ग्राउंड में खेले गए सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के अंतिम मैच में बिहार को सर्विसेज ने सात विकेट से हरा दिया।

इस मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 का स्कोर खड़ा किया, जिसे सर्विसेज ने 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर दिया।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिपिन सौरभ ने शानदार 58 रनों की परी खेली। यह बिपिन सौरभ का सात मैच में छठा अर्ध शतक था, जबकि बाबुल ने10 रन, राघवेंद्र ने 26 रन का योगदान टीम के लिए दिया। बिहार की ओर से और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। सर्विसेज की ओर से ए पी शर्मा, पी एस पुनिया, एम एस राठी और लखन सिंह ने 2-2 विकेट तथा पुलकित नारंग ने एक विकेट लिए।

जवाब में उतरी सर्विसेज की टीम ने एस जी रोहिल्ला और लखन सिंह के नाबाद 53 रन और 23 रन के बदौलत 14.5 ओवर में 130 रन बनाकर कर सात विकेट से मैच को जीत लिया। सर्विसेज की ओर से रजत 9 रन, मोहित 33 रन और विनीत 7 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर हर्ष विक्रम, सूरज कश्यप और सचिन कुमार सिंह ने एक एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here