बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव मिश्र ने आंजिक्य रहाणे को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर किया स्वागत

0
पटना, 3 जनवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने मुंबई रणजी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आंजिक्य रहाणे को श्रीमद्भगवद्गीता और पुष्प गुच्छ सप्रेम भेंट कर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शानदार स्वागत किया। इसके साथ ही मुंबई से पटना पहुंचने पर मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों की आगवानी की और उन्हें सभी का बारी-बारी से अभिनंदन किया। श्री मिश्र के साथ बीसीए की ओर स्वागत करने वालों में मुंबई टीम के लोकल मैनेजर रुपक कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि मेजबान बिहार के साथ मुंबई का मैच 5 से 8 जनवरी तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर पर बिहार की टीम इलीट ग्रुप में मुंबई जैसी टीम के साथ खेलने उतरेगी। मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक प्लेयर स्टैंड बनाया गया है और दर्शकों की बैठने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here