मेजबान ढाका को 56 रनों से हरा बलिया सेमीफाइनल में।

0

ढाका : विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित योगी अखिलेश्वर दास राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मेजबान ढाका और बलिया बीच खेला गया।

बलिया के कप्तान रोहित रंजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20.5 ओवर में ऑल आउट होकर 203 रन बनायी जिसमें मुरारी ने सर्वाधिक 49,अमन यादव ने 32 रनों का योगदान दिया।ढाका के तरफ से कादिर ने सर्वाधिक 4 और कप्तान सेराज अनवर ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरी ढाका की टीम 19.4 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें मुकुल रंजन ने सर्वाधिक 45,निखिल 17 एवं आर्यन रहमान खान ने 18 रन बनाये।बलिया के तरफ से मुरारी सर्वाधिक 3 एवं दीपक और लोकेश ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलिया के खिलाड़ी मुरारी को विजयी क्रिकेट क्लब के सचिव प्रदीप गुप्ता “मुन्ना” एवं उपाध्यक्ष हामिद रजा के हाँथो दिया गया।अंपायर की भूमिका में वेद प्रकाश एवं टीपू सिंह रहे।कमेंट्री लिटिल गुरु,आकाश और असलम ने की।स्कोरिंग दीपक और आमिर ने की।
कल पहला सेमीफाइनल बलिया और गया के बीच खेला जाएगा।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष राजमंगल पटेल,मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान भोला खान,जारुन खान,अतुल गुप्ता,पप्पू चौधरी,समीम खान,,संजय सिंह,नवीन राज,अशरफ खान,शाहिद खान,हिफजुर्रहमान,आले खान,अमजद खान,आजम खान,विमल कुमार,रिजवान, इश्तेयाक,सैफ,निखिल,आमिर,दीपक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here