गया को हरा बेतिया बना योगी अखिलेश्वर दास राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

0

ढाका : विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित योगी अखिलेश्वर दास राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बेतिया और गया के बीच खेला गया।बेतिया के कप्तान जितेन्द्र पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया कि टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया जिसमें रवि कुमार ने 56 और सैफुल्लाह कुमार ने 51 एवं यश राज ने 28 रन बनाये।बेतिया के तरफ से कप्तान जितेंद्र पटेल ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरी बेतिया की टीम 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाकर 6 विकेट से लक्ष्य हासिल कर विजेता बनी।गया के तरफ से विकी रंजन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेतिया टीम के खिलाड़ी हैदर कुमार को कृष्णमोहन झा जी के द्वारा दिया गया।

बेस्ट विकेटकीपर बेतिया के राजा सिंह को मिला।बेस्ट फील्डर बेतिया के यूसुफ नदीम की दिया गया।बेस्ट बैट्समैन बेतिया के समीर अख्तर को दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल को दिया गया।योगी अखिलेश्वर दास की के द्वारा विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के कमिटी,सदस्यों, कार्यकर्ताओं,विशिषि सहयोगियों,सभी पत्रकार बन्धुओं,पूर्वखिलाड़ियों,स्कोरर,अंपायर,कमेंटेटरों को पुरस्कृत किया गया।

विजेता ट्रॉफी बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल को मुख्य संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास एवं उप विजेता ट्रॉफी गया के कप्तान यश राज को मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान,अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप गुप्ता और उपाध्यक्ष संजय सिंह के द्वरा दिया गया।अंपायर की भूमिका में वेद प्रकाश एवं टीपू सिंह रहे।
कमेंट्री लिटिल गुरु और असलम ने की।स्कोरिंग अंकेश और आमिर ने की।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास क्लब के अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष राजमंगल पटेल,मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान भोला खान,जारुन खान,अतुल गुप्ता,मार्गदर्शक शमशेर आलम,लालबाबू गुप्ता,विकाश पांडेय,समीम खान,,संजय सिंह,नवीन राज,दीपक तिवारी, बबलू चौधरी,अशरफ खान,शाहिद खान,हिफजुर्रहमान,आले खान,अमजद खान,आजम खान,विमल कुमार,बब्लू चौधरी,दुलारे,अशफाक,रिजवान,इश्तेयाक,सैफ,साकिब,निखिल,आमिर,दीपक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here