बिहार रणजी टीम किया गया बदलाव,यूपी के खिलाफ़ खेलने के लिए बिहार टीम घोषित

0

पटना : बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में दिनांक 19 जनवरी 2024 से विक्टोरिया पार्क, मेरठ में उत्तर प्रदेश के खिलाफ होने वाली रणजी ट्राॅफी मैच के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दिया गया है।

टीम से वैभव सूर्यवंशी और आकाश राज को बाहर कर दिया गया है और टीम में 4 अन्य खिलाड़ियों का चयन किया गया है। आपको बता दे की बिहार अपने दो मुकाबले में एक मुंबई खिलाफ़ हार गई जबकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ़ मैच ड्रॉ रहा है।

बिहार रणजी टीम इस प्रकार से है :-

आशुतोष अमन(कप्तान ), सकीबूल गणि(उपकप्तान),विपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, रघुवेंद्र प्रताप सिंह , हिमांशु सिंह,रविशंकर, ऋषभ राज,पियूष कु सिंह,नवाज़ खान, विपुल कृष्णा, बशुकीनाथ मिश्रा,बलजीत सिंह बिहारी,सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव ।

अभिजीत साकेत और मलय राज फिटनेस टेस्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे। जबकि आकाश राज और वैभव शुर्यवंशी को सी. के नायडू टीम चयन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here