मुजफ्फरपुर अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग 23 जनवरी से

0
  • अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग 23 जनवरी से।
  • *होंगे राउंड रोबिन मुकाबले।*
  • *लाल गेंद और सफेद पोशाक में खेले जाएंगे सभी मुकाबले।*
  • *पुलिस लाइन मैदान में होंगे सभी मैच।*
  • *सभी मैच 30/30 ओवर के खेले जाएंगे।*
  • *कुल 7 टीमों के बीच खेले जाएंगे सभी मैच।*

मुजफ्फरपुर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग 23 जनवरी से पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होंगी इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी।उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही है जो आपस में राउंड रोबिन तर्ज पर मैच खेलेंगी।

सभी मैच 30/30 ओवर के खेले जाएंगे।इस लीग में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी “ब्लू”,डायमंड क्रिकेट क्लब,क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर जूनियर, आइडियल क्रिकेट एकेडमी,बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी,दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी एवम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी सहित कुल 7 टीमें हिस्सा लें रही है।। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नए सत्र में चुकी सभी आयु वर्ग के अलग अलग लीग होना है इसलिए इसकी रूप रेखा भी जल्द ही तैयार कर ली जाएंगी।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि लीग के सफल संचालन के लिए निशांत कुमार नीरज को संयोजक बनाया गया है वही अभय शाही को सह संयोजक बनाया गया है। जल्द ही इसकी कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here