बेगूसराय चैलेंजर्स और अशोका अचीवर्स की टीम बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

0

बेगूसराय: जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित सातवां बेगूसराय प्रीमियर लीग का सातवां लीग मैच बेगूसराय चैलेंजर्स और बेगूसराय डेयरडेविल्स के बीच खेला गया टॉस बेगूसराय डेयरडेविल्स के कप्तान राजेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .

पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 वे ओवर में कुल 96 रन पर सिमट गई बेगूसराय डेयरडेविल्स की ओर से सर्वाधिक ऋषभ रंजन ने 24 रन बनाए और श्लोक ने 23 रन बनाए और वही बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से रोहन पांडे ने 4 विकेट और कृष्णा ने 2 विकेट प्राप्त किया जवाब में उत्तरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 97 रन को प्राप्त कर लिया बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से रोहन सिंह ने नवाद 50 रन बनाए और वही नवाद निश्चित ने 38 रन बनाए बेगूसराय डेयर डेविल्स की ओर से उत्कर्ष 1 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत बेगूसराय चैलेंजर की टीम ने बेगूसराय डेयरडेविल्स को 9 विकेट से पराजित कर बीपीएल के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

बेगूसराय चैलेंजर्स के रोहन पांडे को 4 विकेट प्राप्त किया इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश बीपीएल के संयोजक निराला कुमार अजय पासवान अरविंद पासवान सहसंयोजक सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया इस मैच के मुख्य अंपायर कंचन कुमार और अनिकेत थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स और बलिया प्लास्टर के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here