- बलिया ब्लास्टर की टीम बीपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचा
- बलिया ब्लास्टर के मो अजहर बने मैन ऑफ द मैच
बेगूसराय: जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग में मुकाबला नौला नाइट राइडर्स और बलिया ब्लास्टर के बीच खेला गया नौला नाइट राइडर्स के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में नौला नाइट राइडर्स की टीम 94 रन 9 विकेट खोकर बनाई नौला नाइट राइडर्स की ओर से मनीष ने 16 रन बनाए और अजीत ने 15 रन बनाए वहीं बलिया ब्लास्टर की ओर से मो अजहर ने 3 विकेट प्राप्त किया और सुमित ने 1 विकेट प्राप्त किया
जवाब में उतरी बलिया ब्लास्टर की टीम 13 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया बलिया ब्लास्टर की ओर से गुलशन ने 36 रन बनाए और आदित्य सोनी ने 16 रन बनाए नौला नाइट राइडर्स की ओर से विश्व प्रिय ने 2 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत बलिया ब्लास्टर की टीम ने नौला नाइट राइडर्स को 6 विकेट से पराजित कर बलिया ब्लास्टर की टीम बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा,
बलिया ब्लास्टर के मो अजहर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ललन लालित्य विवेक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।इस मैच के मुख्य अंपायर गुड्डू वर्मा और अनिकेत कुमार थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स और नौला नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।