पटना : स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में पटना और बेगूसराय के बीच खेले गए सिनीयर वर्ग की सुपर लीग का मैच बिना किसी जीत-हार के समाप्त हो गया। इस मैच में पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर बेगूसराय को तीन अंक तथा पटना को एक अंक दिया गया।
मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने पहली पारी में पृथ्वी राज के दोहरे शतक के बदौलत 476 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पटना की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी में 212 रन की बढ़त हासिल कर बेगूसराय ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 84 रन बनाई, लेकिन समय समाप्त होने के कारण मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त घोषित कर दिया गया।
मैच के अंतिम दिन चार विकेट पर 149 रन से आगे खेलते हुए पटना की पूरी टीम 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पटना की ओर से खेलते हुए अनिमेष कुमार 65 रन, पीयूष कुमार सिंह 32 रन, ऋषभ राकेश 2 रन, सुरज कुमार कश्यप 11 रन, हर्ष राज 59 रन, आकाश राज 24 रन, श्लोक कुमार 25 रन, शशीम राठौड़ 18 रन और अपूर्वा आनंद 6 रन बनाकर आउट हुए। बेगूसराय की ओर से किशन कुमार और अतुल प्रकाश 3-3 विकेट, सबरजीत यादव 2 विकेट तथा निशित एक विकेट लिए।
दूसरी पारी में उतरी बेगूसराय की टीम के मुरारी 6 रन तथा अदित्या सोनी 46 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैच की समाप्ति के समय भारत कुमार 11 रन और निशीत कुमार 18 रन बनाकर नाबाद थे।पटना की ओर से रिशव राकेश और अपूर्वा आनंद ने एक-एक विकेट लिए।