श्यामल सिंहा अंडर-16 क्रिकेट में भोजपुर की बक्सर पर 10 विकेट से जीत

0

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दुसरा मैच भोजपुर डी.सी.ए. और बक्सर डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया।

जिसमे भोजपुर ने बक्सर को 10 विकेट से पराजित किया,सुबह बक्सर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम बेहद धीमी पर अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भी  निर्धारित 40 ओवर में 37.2 ओवर में  सभी विकेट खोकर 130 रन का ही स्कोर बना पाई जिसमें आदित्य कुमार ने 63 गेंदों में 26 रन,प्रियांशु पांडेय ने 73 गेंद में 20 रन,रोहित कुमार ने 29 गेंद में 20 रन और गौरव कुमार ने 23 गेंद में 20 रन बनायें।

भोजपुर की ओर से शिवांश पांडेय 28 पर और आदित्य सिंह ने 24 रन देकर 3-3 विकेट,मोहित ने 20 रन पर 2 और आर्यमन व तेजस ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

भोजपुर की टीम 131 रन का पीछा करते हुए 18ओवर में बिना कोई विकेट खोकर मात्र 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया भोजपुर की ओर से दोनो ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी कु जिसमें अमित कुमार ने 52 गेंद में नाबाद 69 रन और राजीव कुमार ने 42 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी अमित कुमार को उनके शानदार पारी के लिए कैमूर डीसीए के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया।बुधवार को बक्सर डीसीए का मुकाबला कैमूर डीसीए से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here