पटना, 13 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में आयोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 13 जून यानी गुरुवार को खेले गए मैचों में वेस्टर्न सीसी और नवशक्ति निकेतन ने जीत हासिल की।
वेस्टर्न सीसी ने जेपी सीसी को 27 रन और नवशक्ति निकेतन ने पॉयनियर सीसी को 13 रन से मात दी।
वेस्टर्न सीसी बनाम जेपी सीसी
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वेस्टर्न सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। जवाब में जेपी सीसी की टीम 25.3 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सुनील (36 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टर्न सीसी : 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन, गोपाल कुमार 16, सूरज माही 31, सुनील नाबाद 36, शिवम प्रकाश 13, विक्की राज 27 (रिटायर हर्ट),रौशन नाबाद 10 अतिरिक्त 31,अर्पित आनंद 1/43, आलोक कुमार यादव 1/32, नेहाल खान 3/36, जीशान 2/29
जेपी सीसी : 25.3 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार सिंह 62, आयुष राज 53, अतिरिक्त 26,सुनील 3/15, निशू पांडेय 1/27, सूरज माही 2/45, अखिल यादव 3/36
नवशक्ति निकेतन बनाम पॉयनियर सीसी
मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस पॉयनियर सीसी ने जीता और नवशक्ति निकेतन को बैटिंग का न्योता दिया। नवशक्ति निकेतन ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 24.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अनंत (67 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नवशक्ति निकेतन : 30 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन, श्लोक 33, हर्षित 21, अनंत नाबाद 67, अतिरिक्त 36,प्रशांत 3/17, सूरज यादव 1/30, विकास कुमार 3/22, ध्रुव कुमार 1/22
पॉयनियर सीसी : 24.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट इशु 48, ध्रुव कुमार 10, प्रशांत 14, आदित्य राज 13, विवेक 34,अतिरिक्त 30,रुद्रा 1/18, अनंत 3/43,हर्षित 3/33, श्लोक कृष्णा 1/18, शिवम 2/23