पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन लीग गुरु गोविंद सिंह कॉलेज एवं माल सलामी एकादश फाइनल में

0

पटना : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग के सेमी फाइनल मैच में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ने एनएमसीसी को 8 विकेट से हराया।

दूसरे सेमी फाइनल मैच में माल सलामी एकादश ने करविगहिया क्रिकेट क्लब को 57 रनों से हराया। श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज एवं माल सलामी एकादश के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर

एन एम सी सी 165 रन 7 विकेट पर। अमित 49 रन,विक्रांत 27 रन,अमित कुमार 22 रन,मोहम्मद फरहान 4 विकेट 26 रन पर , आदर्श दो विकेट 20 रन पर।

श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज 167 रन दो विकेट के नुकसान पर। ए के राय 84 रन, मोहम्मद नियाज 51 रन आलोक एक विकेट 17 रन पर और सुमित एक विकेट 8 रन पर।

IMG-20240614-WA0006-200x112 पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन लीग गुरु गोविंद सिंह कॉलेज एवं माल सलामी एकादश फाइनल में

दूसरे मैच में माल सलामी एकादश ने कर भी गया क्रिकेट क्लब को 57 रनों से हराया

संक्षिप्त स्कोर

माल सलामी एकादश 163 रन 7 विकेट खोकर। रवि 84 रन, प्रवीण 27रन
अमित दो विकेट 38 रन पर, रोमी दो विकेट 21 रन पर

गया क्रिकेट क्लब 106 रन 10 विकेट खोकर। शिवम 46 रन, अंशु 20 रन
अजीत तीन विकेट 8 रन पर, रवि तीन विकेट 15 रन पर , रितेश 3 विकेट 19 रन पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here