पटना, 15 जून। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की मेजबानी में मेरठ में आयोजित होने वाली सीनियर वीमेंस खेलो इंडिया खो-खो लीग में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी 24 जून को छपरा में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी ओर्जिनल आधार कार्ड एवं उसकी छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज का दो फोटो आवश्यक रूप से आयोजन स्थल पर लेकर पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन होना अतिआवश्यक है।
उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को 24 जून को आयोजन स्थल पर राहुल को सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
सीनियर वीमेंस खेलो इंडिया खो-खो लीग का आयोजन मेरठ में 28 से 30 जून तक किया जायेगा। इसमें कुल 12 टीमें यूपी, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, मध्यभारत, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, राजस्थान और असम की टीमें हिस्सा लेंगी।