धनबाद : बीसीसीएल संस्थागत क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी की शुरुआत रविवार को जेलगोड़ा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता व एसडीएम राजेश कुमार मौजूद थे.

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा. इस दौरण बीसीसीएल निदेशक व्यक्तिगत व टीम के कप्तान मुरली कुमार का शादी की सालगिरह केक काट कर मनाया गया. रविवार को दो मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबला बीसीसीएल ने जिला प्रसाशन को 86 रनों से हराया.IMG-20250619-WA0006 बीसीसीएल संस्थागत क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी शुरू 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीएल ने 20 ओवर में सात विकेट खो कर 179 रन बनाए. रौशन कुमार ने 51 व पूरन कुमार ने 48 रन की पारी खेली. जिला प्रसाशन के ओर से पिंटू ने तीन व दीपक ने एक विकेट लिया.

जिला प्रसाशन मात्र 93 रन बना कर ऑलआउट हो गई. कामदेव ने 33 व पवन ने 22 रनों की पारी खेली. बीसीसीएल के मुकेश ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके. मुकेश कुमार को मैन ऑफ मैच चुना गया. दूसरे मुकाबले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सेल को 22 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए ने 20 ओवर में 2 विकेट खो कर 162 रन बनाए. आमिर ने 64 व डॉ राकेश ने 48 रनों की पारी खेली.

सेल की ओर से विश्वास व एजाज ने एक-एक विजेट लिए. दूसरी पारी में सेल ने सात विकेट खो कर 140 रन बना पाई. टीम के आशीष ने 27 रनों की पारी खेली. आईएमए के नीतीश ने तीन विकेट झटके. इस मुकाबले का को मैन ऑफ दी मैच आमिर परवेज़ को चुना गया. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड अमीर परवेज को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here