मन्नत खन्ना हैरी क्रिकेट लीग हस्की एक्सीटेल ट्रॉफी अंडर-14 में वेंकटेश्वर अकैडमी ने 322 रनों से जीत दर्ज की

0

न‌ई दिल्ली : मन्नत खन्ना हैरी क्रिकेट लीग हुस्की एक्सीटेल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का शानदार आगाज पीतमपुरा स्थित जी.एस. हैरि क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर हुआ। पहले संस्करण में यह टूर्नामेंट सर्दी के मौसम में खेला गया था जबकि इस बार का टूर्नामेंट हॉट वेदर में खेला जा रहा है।

टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर मन्नत खन्ना के पिता व भारतीय क्रिकेट के विख्यात खिलाड़ी रहे सुरेंद्र खन्ना , स्थानीय निगम पार्षद शिखा भारद्वाज, मदनलाल खुराना टूर्नामेंट आयोजन समिति के मुखिया सरदार जीएस हैरी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों और समाज सेवी लोगों ने शिरकत की।IMG-20250619-WA0006 मन्नत खन्ना हैरी क्रिकेट लीग हस्की एक्सीटेल ट्रॉफी अंडर-14 में वेंकटेश्वर अकैडमी ने 322 रनों से जीत दर्ज की

मन्नत खन्ना को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि दी और हवा में गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। जी एस हैरी ने बताया कि लगभग एक महीने तक चलने वाले इस हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा और खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन मैच खेलने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला वेंकटेश्वर क्रिकेट अकेडमी

अलर्टस् स्पोर्ट्स अकेडमी आर के बी अकेडमी के बीच खेला गया। मुकाबले से पहले हुए टॉस में वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।मन्नत खन्ना हैरी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम हॉट वेदर संस्करण के पहले मुकाबले में वेंकटेश्वर क्रिकेट अकेडमी ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी विरोधी टीम अलर्टस् स्पोर्ट्स अकेदमी आरकेबी टीम निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में असफल रही और अपने निर्धारित समय में 51 रनों की पारी खेल कर पूरी टीम सिमट गई।मैच के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले आर्यन कपूर को बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार दिया गया।

वेंकटेश्वर क्रिकेट अकेडमी के खिला़ड़ियों में आर्यन कपूर ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं मोक्ष सागर 113 रनों पर नॉट आउट रहे इसके अलावा ईशान सिंह 30, देवेन राणा 20 तथा कृष कुमार ने 17 रनों का अहम योगदान दिया।

अलर्टस् स्पोर्ट्स अकेदमी के खिलाड़ियों में उपकार त्यागी व कैप्टन केशव गर्ग ने 9-9 रनों की पारी खेली और विभव कुमार ने 7 रन बटोरे वहीं तन्मय झा ने 4 तथा ओजस ने 3 रनों का योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here