जहानाबाद लीग:-आईआईसीपी की टीम ने अमन क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया

0

Khelbihar.com

जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दौरान आई आई सी पी की टीम ने अमन क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया।इस तरह से आई आई सी पी ने लगातार तीसरा जीत दर्ज कर लीग में अपना स्थान बरकरार रखा।

लीग के 15 वें मुकाबले में सुबह टॉस अमन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।जिसमे टीम की ओर से सन्नी ने 44 रवि राज ने 28 सादाब आलम 14 रन जबकि सागिर अली ने 13 रनों का योगदान दिया।आई आई सी पी की टीम की ओर से गेंदबाजी में रणधीर राणा,अपूर्व,शुभम ने दो-दो विकेट जबकि राहुल रतन और प्रवीण को एक-एक विकेट मिला।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई आई सी पी की टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही और शुरुआत के दोनों बल्लेबाज सस्ते में पैवेलियन लौट गए।उसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये टीम के 13 वर्षीय कुमार शुभम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ग्यारह चौकों की मदद से 81 गेंदों में 72 रनों की आकर्षक पारी खेली।शुभम ने अपने खूबसूरत ड्राइव,कट और पुल शॉट से मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।बता दें कि कुमार शुभम बिहार एस जी एफ आई अंडर-14 स्टेट क्रिकेट कैम्प के लिए भी चयनित हुए हैं जो बिहार के लिए खेलेंगे।टीम की ओर से अन्य बल्लेबाजों में आलोक राज ने 37 रन रविकान्त ने 25 अभिषेख जमुआर ने 21 रन बना कर अपनी टीम को 31.5 ओवरों में छः विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत दिला दी।

एक समय टीम जल्दी जल्दी अपने पांच विकेट खोकर हार के दहलीज पर खड़ी थी लेकिन ऐन वक्त पर कुमार शुभम और आलोक राज के बीच 75 रनों के बहुमूल्य साझेदारी ने टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई।अमन की टीम की ओर से गेंदबाजी में गौरव ने तीन अभिजीत ने दो जबकि नीतीश को एक विकेट मिला।मैच में शानदार 72 रनों के पारी और गेंदबाजी में भी दो विकेट के लिए आई आई सी पी टीम के खिलाड़ी कुमार शुभम को आई आई सी पी टीम के निदेशक डॉ अखिलेश पांडेय ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया।

उक्त अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीके पाल राज्यस्तरीय अम्पायर आर के जॉली जी इत्यादि उपश्थित थे।आज का मैच नारायण मेमोरियल बनाम अमन क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here