Khelbihar.com


पटना, 9 फरवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सत्र 2019-20 की पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के कार्यक्रम घोषित कर दिये गए हैं। यह लीग 13 फरवरी से शुरू होगी।

यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच राजधानी के तीन ग्राउंड पटना हाईस्कूल, मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर और सीआईएसएफ मैदान (अनीसाबाद) पर खेले जायेंगे। मैचों के सफल संचालन के लिए सभी ग्राउंड के अलग-अलग संयोजक नियुक्त किये गए हैं।

पटना हाईस्कूल ग्राउंड के संयोजक सुधीर कुमार, मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी ग्राउंड के संयोजक संतोष तिवारी जबकि सीआईएसएफ ग्राउंड के संयोजक संजीव झा होंगे। सभी मैच 40-40 ओवर खेले जायेंगे और सुबह 9.00 से खेले जायेंगे।

कार्यक्रम इस प्रकार है-
पटना हाईस्कूल
13 फरवरी : कुमार क्लब बनाम एवरग्रीन सीसी
14 फरवरी : क्रिसेंट सीसी बनाम एवरग्रीन सीसी
15 फरवरी : क्रिसेंट सीसी बनाम कुमार क्लब
17 फरवरी : शर्मा स्पोर्टिंग बनाम नेशनल सीसी
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर
14 फरवरी : कंकड़बाग सीसी बनाम वाईसीसी राजेंद्रनगर
15 फरवरी : काजीपुर सीसी बनाम यूथ यूनियन सीसी
17 फरवरी : वीनू मांकड़ सीसी बनाम केडिया एकादश


सीआईएसएफ ग्राउंड
14 फरवरी : जेपी सीसी बनाम नवयुगा सीसी
15 फरवरी : नवशक्ति सीसी बनाम भंवर पोखर सीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here