Khelbihar.com

Jahanbaad: जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2019-20 के “बी” डिवीज़न लीग में एक इतिहास रचा गया मालीघट क्रिकेट एकेडमी ने आज़ाद हिंद क्रिकेट क्लब सी.को केवल 6 रन पर आल आउट कर ये मैच 262 रनों से जीता।


टॉस मालीघाट क्रिकेट एकेडमी के कप्तान निरंजन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अल्तमस के शानदार शतक 139 रनो की बदौलत 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,इसके अलावा निरंजन 13,राजन 27 और राहुल ने 17 रन बनाए। आज़ाद हिंद क्रिकेट क्लब सीनियर की ओर से गेंदबाजी में राधे ने 3,शेखर और मुकेश ने 2-2 और अतुल ने 1 विकेट लिया।


जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आज़ाद हिंद क्रिकेट क्लब सी. के सभी बल्लेबाज मालीघाट क्रिकेट एकेडमी के तेज गेंदबाज निशांत के सामने केवल 6 रन बनाकर ढेर हो गए, निशांत ने महज 2 रन देकर 7 विकेट लिए साथ मे मनीष ने भी 4 रन देकर 3 विकेट लिए।शानदार बल्लेबाजी के लिए शतकवीर अल्तमस और शानदार गेंदबाजी के लिए निशांत को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के मैच के अंपायर थे शैंकी और विकास। कल कॉरपोरेट लीग का मैच आरडीएस कॉलेज के मैदान पर कैनरा बैंक और आईपीपीबी इंडिया पोस्ट के बीच होगा,आईपीपीबी इंडिया पोस्ट के लिए ये लीग का आखिरी मैच बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये मैच जीतने पर वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here